
अफेयर से उपजे विवाद में प्रेमी ने युवती पर किया जानलेवा हमला
शहर के बलिया नाला के पास मछली मंडी के पास हुई घटना
आरोपित युवक गिरफ्तार, युवती बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्यार-मोहब्बत से उपजे विवाद में भड़के पूर्व प्रेमी ने युवती के उपर जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से युवती लहूलुहान हो गई। वार करने के बाद युवक फरार हो गया। घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस हत्या के प्रयास व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर ली है। युवक व युवती शहर के ही एक मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं। युवती एक कपड़े की दुकान में काम करती है। दोनों के बीच अफेयर की बात भी सामने आ रही है। पर युवक की बीते दिसंबर माह में किसी दूसरे युवती से शादी हो गई। घटना को लेकर पुलिस को दिए गए तहरीर के मुताबिक आरोपित सतीश उर्फ शत्रुघ्न चौधरी युवती को सोमवार की रात आठ बजे के करीब बलिया नाला के पास मछली मंडी के पास बुलाया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से चाकू की तरह हथियार से हमला कर दिया। हमले से युवती के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोट आई है। इस दौरान युवक ने युवती को धमकी भी दी। घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित समीश उर्फ शत्रुघ्न चौधरी के खिलाफ हत्या के प्रयास, एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल